ऊतक क्या है ? (What is tessue in Hindi )
ऊतक क्या है ? (What is Tessue in Hindi ) ऊतक Tessue ऊतक फ्रांसीसी शब्द टिसू से लिया गया है|जिसका अर्थ बुनाई करना| कोशिका मानव शरीर की सबसे छोटी इकाई है । अनेक कोशिकाये मिलकर ऊतक बनातीं हैं । अनेक ऊतको के मिलने से अंग बनता है। अंग ऊतकों का समूह होता है। अंगो से मिलने से शरीर के विभिन्न संस्थानों का निर्माण होता है | जिससे एक मानव शरीर का निर्माण होता है | हमारे शरीर में अनेक प्रकार के ऊतक होते है परन्तु उनकी उतपत्ति व कार्य समान होते है | इनकी संरचना सामान होती है ऊतकों का अध्ययन ऊतक विज्ञानं histology के अन्तर्गत किया जाता है | ऊतको का वर्गीकरण( Classfication of Tissue) 1- उपकला ऊतक (Epithelial Tissue) – आच्छादन ऊतक ( उपकथा ऊतक ) त्वचा की ऊपरी परत वह बाह्य पर्त , पाचन प्रणाली, श्वास प्रणाली में होते हैं | यह प्रमुख दो प्रकार के होते हैं साधारण उपकला ऊतक - इसकी कोशिकाएं एक तह की होती हैं| इन पर आधारीय झिल्ली स्थित होती है| यह अत्यंत कोम...